महाराष्ट्र से झारखंड लौट रहे बाइक सवार मजदूर खड़े ट्रक से टकराए …एक मजदूर की मौत
कुनकुरी/जशपुर-पिछले कुछ दिनो से जशपुर जिले में महाराष्ट्र से झारखंड जाने वाले मजदूरो का सिलसीला जारी है। मजदूर बस मे, ट्रक मे, बाईक मे सवार होकर तपकरा ,कुनकुरी, जशपुर, लोदाम होते हुए झारखंड निकल रहे हैं। आज दोपहर 12 बजे के आस-पास बाईक सवार दो मजदूर नेशनल हाईवे क्रमांक 43 खटंगा के पास खड़ी ट्रक से जाकर टकरा गये जिससे एक मजदूर कि घटना स्थल पर ही मौत हो गई वहीं बाईक सवार एक मजदूर को सिर मे गंभीर चोट आई है जिसे चिकित्सालय जशपुर एडमीट किया गया है।
घटना के संबंध मे दुलदुला थाना प्रभारी जे. के. जांगड़े ने बताया कि झारखंड राज्य के कोडरमा जिले के ग्राम जयनगर के प्रकाश राणा व चंद्रशेखर बाईक मे सवार होकर महाराष्ट्र से अपने गांव जा रहे थे। नेशनल हाईवे क्रमांक 43 खंटगा के पास एक ट्रक खड़ी थी। इस खड़ी ट्रक से उनका बाईक जाकर टकरा गया जिससे बाईक चालक प्रकाश राणा (30) कि मौके पर ही मौत हो गई वहीं बाईक के पिछे बैठे चंद्रशेखर के सिर मे गंभीर चोट आई है जिसे शासकीय देवशरण जिला चिकित्सालय भर्ती कराया गया है।